रेलराज्य मंत्री के चहुंमुखी विकास के बाद भी नंदगंज में है बुनियादी सुविधाओं का टोटा, अराजक तत्वों ने बनाया अड्डा





नंदगंज। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नंदगंज रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण, विस्तारीकरण तथा प्लेटफार्म के उच्चीकरण के लिए रेल विभाग की तरफ से करोड़ों खर्च होने के बावजूद वहाँ प्रवेश द्वार पर न तो स्टेशन का बोर्ड है न ही रात्रि में प्रकाश का पर्याप्त इंतजाम है। शौचालय की दयनीय स्थिति भी देखकर यात्री उसे इस्तेमाल करने से हिचकते हैं। प्लेटफार्म पर नियमित सफाई भी नहीं होती है। स्थानीय रेलवे प्रशासन को भी इसकी कोई फिक्र नहीं है कि हमारे स्टेशन पर जेनरेटर सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद प्रकाश की व्यवस्था क्यों नहीं है। रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेल विभाग खूब पैसे खर्च कर रहा है लेकिन उसका लाभ रेल यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। रात्रि में स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार पर पियक्कड़ों का कब्जा रहता है। वहीं प्लेटफार्म पर शाम के समय अराजक युवकों का भी जमावड़ा होता है। फ्री वाईफाई की सुविधा का इस्तेमाल करने आए कई बार ये अराजक तत्व महिला यात्रियों के साथ अभद्रता करने से भी नहीं चूकते हैं। आरपीएफ की तैनाती नहीं होने से रेलवे स्टेशन पर अक्सर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आपस में भिड़ने अथवा मनबढ़ होने के कारण ये कई बार यात्रियों के बैठने वाली सीमेंट की कुर्सियां तोड़ देते हैं और मना करने पर मारपीट करने लगते हैं। स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए इन पर कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाज का हर अशिक्षित बच्चा समाज व उसके परिवार की असफलता का सुबूत - डा. दीनानाथ
तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ, शिविर को बताया उपयोगी >>