समाज का हर अशिक्षित बच्चा समाज व उसके परिवार की असफलता का सुबूत - डा. दीनानाथ





देवकली। स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार को तरांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर स्कूल चलो रैली व बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष डा. दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है जिसे न तो किसी को दान में दिया जा सकता है और न ही किसी के द्वारा चुराया जा सकता है। कहा कि समाज का अंतिम बच्चा भी शिक्षित हो इसकी जिम्मेदारी शिक्षक की होती है। शिक्षा से वंचित बच्चा न सिर्फ परिवार पर बल्कि समाज के मुंह पर भी एक धब्बा होता है। उसकी अशिक्षा उसके परिवार व समाज की असफलता साबित करती है। इस दौरान बच्चों ने पूरे क्षेत्र में रैली निकालकर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। वहीं प्रधानाध्यापिका रीता देवी ने भी मेले में आए लोगों से अपील किया कि वो अपने बच्चों को स्कूल भेजें। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता, मणिशंकर चौबे, रीता राव, ब्रह्मदेव सिंह, योगेन्द्र सिंह, रवि सिंह, रामनिवास राम, अवधेश यादव, इरफान खान, आरिफ, लालजी सिंह, दीपक यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीओ ने अर्धसैनिक बलों संग बहरियाबाद में किया रूटमार्च, लोगों को किया ताकीद
रेलराज्य मंत्री के चहुंमुखी विकास के बाद भी नंदगंज में है बुनियादी सुविधाओं का टोटा, अराजक तत्वों ने बनाया अड्डा >>