गाजीपुर : जिले को मिले कुल 200 नए लेखपाल, यूपीएसएसएससी परीक्षा पास करने के बाद लेखपालों को दिया गया नियुक्ति पत्र





गाजीपुर। नगर स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर यूपीएसएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके लेखपाल बने 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान कुल 200 में से गाजीपुर तहसील को 39, सैदपुर को 31, मुहम्मदाबाद को 39, जखनियां को 29, जमानियां को 19, सेवराई को 18 व कासिमाबाद को 25 नए लेखपाल मिले। वितरण के पश्चात सांसद ने कहा कि प्रदेश में बेहद पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से लेखपालों की परीक्षा हुई है। उन्होंने नियुक्त किए गए सभी लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करने की अपील की। इसके पश्चात सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने सभी लेखपालों को उनके कर्तव्यों के बाबत जानकारी देते हुए पूरी प्रक्रिया व उनके कार्यों को बताया। इस मौके पर एडीएम वित्त व राजस्व दिनेश कुमार व सीआरओ अमरेश कुमार सहित सभी तहसीलों के एसडीएम, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल आदि रहे। संचालन सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाविप सदस्य के बड़े पिता के निधन पर लोगों ने परिजनों को बंधाया ढाढस
विश्व जनसंख्या दिवस विशेष : दंपति का विश्वास जीतकर परिवार नियोजन में मददगार बन रहीं 3 आशा कार्यकर्ताएं >>