जखनियां : इस गोशाले में हो रही गोवंशों की दुर्दशा, भिक्षाटन करके 30 गोवंशों को पाल रहे बाबा, 2 साल से रूक गया है सरकारी सहयोग





जखनियां। बीते 26 सालों से क्षेत्र के हुरमुजपुर हाल्ट पर स्थापित बाबा गोरखनाथ गौशाले में वर्तमान में 30 बेसहारा गोवंश पंजीकृत हैं। लेकिन वो सभी चारा-पानी और समुचित भरण पोषण के अभाव में मरणासन्न अवस्था में पहुंच रहे हैं। गो-शालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की सुविधा शासन द्वारा दी जा रही हैं। लेकिन इस गौशाला के संचालक लौजारी बाबा द्वारा गांवों में पशुओं के लिए भिक्षाटन करके चारा व भूसा जुटाया जाता है और तब जाकर वो इन 30 गोवंशों की देखरेख करते हैं। लेकिन बीते कई दिन से हो रही तेज धूप में अब गांवों में घूमकर भूसा व चारा इकट्ठा करना संभव नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते अब ये गोशाला बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। इस बाबत संचालक लौजारी बाबा उर्फ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 2 वर्ष पहले 30 रूपया प्रति गोवंश की दर से शासन से अनुदान मिलता था, फिर उसे घटाकर 10 रूपए कर दिया गया और वर्तमान में स्थिति ये है कि बीते 2 सालों से अब वो भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। बताया कि इस गौशाला को चलाने के लिए जिलाधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी तक को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है, इसके बावजूद भुगतान नहीं किया जाता। बताया कि धन के अभाव में सिर्फ भिक्षाटन के भरोसे अब गौशाला चलाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे अब गौशाला के जानवर तड़पकर मरने के कगार पर हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ 3 दर्जन बीडीसी लामबंद, विधायक के सामने ही जमकर किया हंगामा, ला सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव
गाजीपुर : मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया निर्देश >>