औंड़िहार रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्धा का शव, मचा हड़कंप





सैदपुर थाना-क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में एक वृद्ध महिला की लाश मिली। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला शुक्रवार की सुबह घर से किसी बात पर नाराज होकर निकली थी। तभी से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच शनिवार को औड़िहार रेलवे स्टेशन से 300 मीटर दूर पश्चिम की ओर रेलवे परिसर में ही कुछ स्थानीय लोगों को एक महिला का शव औंघे मुह पड़ा हुआ दिखाई दिया। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना सैदपुर पुलिस को 112 नंबर पर फोन करके दिया। कुछ ही देर में पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव की शिनाख्त में जुट गई। काफी प्रयास के बाद मृतका की पहचान आजमगढ़ जनपद के तरवाँ थाना-क्षेत्र के जमुई पल्हना गाँव निवासी 60 वर्षीया हंसा देवी पत्नी रामाराम के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही सैदपुर कोतवाली पहुँचे मृतका के रिटायर्ड अध्यापक पति रामाराम ने बताया कि हंसा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिनका इलाज चल रहा था। बीते शुक्रवार की सुबह 10 बजे वह बिना किसी को कुछ बताए अचानक घर से बाहर कहीं चली गई। जिसके बाद से मेरे तीनों पुत्र जैनेंद्र, प्रवीण और शैलेंद्र सहित हम सभी लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। मामले में क्षेत्र के दरोगा कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जाँच में जुटी हुई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर स्थित बाईपास पर हुई सड़क दुघर्टना में एक की मौत, 3 अन्य घायलों की हालत गंभीर
6वीं बालक/बालिका अंडर 18 यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 13 को सैदपुर में होगा ट्रायल >>