सैदपुर स्थित बाईपास पर हुई सड़क दुघर्टना में एक की मौत, 3 अन्य घायलों की हालत गंभीर
सैदपुर थाना-क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग से लगे बाईपास पर शीतला देवी मंदिर के निकट शनिवार की भोर में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर के बापूनगर, अहिरवाँ निवासी 29 वर्षीय रौनित पांडेय पुत्र स्व. नरेश पांडेय अपनी पत्नी 26 वर्षीया साक्षी, 2 वर्षीया पुत्री लवी, सास सोनी त्रिवेदी और साले अमृतेश के साथ बिहार के पटना स्थित रिश्तेदारी से कार से वापस आ रहे थे। कार रौनित का साला अमृतेश चला रहा था। इसी दौरान शनिवार की भोर लगभग 4 बजे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर सैदपुर स्थित शीतला देवी मंदिर के पास रौनित की तेज रफ्तार कार हाईवे पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ रौनित को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सैदपुर कोतवाली के एसआई आरपी दुबे ने बताया कि दुर्घटना में घायलों का इलाज हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी में चल रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।