स्कूल व कॉलेज के बच्चों सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी





सैदपुर। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तहसील मुख्यालय से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सहित प्राथमिक स्कूलों के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि शामिल रहीं। एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करने के साथ ही अधिकारियों से साथ पूरे नगर में पैदल ही भ्रमण किया और लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान बच्चों ने पूरे नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली तहसील से शुरू होकर राजमार्ग, से मुख्य बाजार, फिर पश्चिम बाजार, रानी चौक, नई सड़क से पुनः राजमार्ग से तहसील में आकर समाप्त हुई। इस दौरान सभी बच्चे मतदान के बाबत जागरूकता नारे लगाते हुए चल रहे थे। एसडीएम ने कहा कि जब अधिक से अधिक मतदान होगा तभी हमारा देश एक सशक्त और सफल लोकतंत्र बनेगा। कहा कि सशक्त देश ही विकसित देश बन सकता है। कहा कि अधिक से अधिक मतदान कराने व लोगों को इस दिशा में जागरूक करने के लिए निर्वायचन आयोग जुटा हुआ है। इस मौके पर तहसीलदार विजयप्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, इसरार अहमद सिद्दिकी, राहुल मौर्य, कौशल कुमार, डॉ रुद्रपाल यादव, कमलेश प्रजापति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह के स्कूल में पढ़ाने की बजाय बेंच पर सोते हुए मिले गुरूजी, समाज कल्याण अधिकारी ने लिया संज्ञान
भाजपा के मंडल अध्यक्ष का महज 52 साल की उम्र में कैंसर से निधन, पार्टी ने जताया शोक >>