मरदह के स्कूल में पढ़ाने की बजाय बेंच पर सोते हुए मिले गुरूजी, समाज कल्याण अधिकारी ने लिया संज्ञान





मरदह। करंडा के एक स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ शराब पीकर स्कूल आने के लगे आरोप के बाद मरदह के एक शिक्षक का स्कूल में सोते समय का वीडियो वायरल हो रहा है। मरदह क्षेत्र के रानीपुर स्थित श्रीराम अनुसूचित विद्यालय में बच्चों की संख्या के आधार पर अध्यापकों की संख्या अधिक है। इस स्कूल में कुल 13 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि स्कूल में पहुंचने पर महज 45 बच्चे ही उपस्थित मिले और प्रधानाध्यापक शंभूनाथ यादव सहित जनार्दन यादव, राजेंद्र यादव, लखन यादव, हरिशंकर यादव, दरबारी राम, उमेश यादव व चौथी यादव भी मिले। सोफी राम किसी काम से गाजीपुर कार्यालय गए थे। वहां पहुंचने के बाद शंभू नाथ यादव व रविन्द्र यादव बेंच पर सोते हुए मिले। वहीं ईश्वर चंद्र बिना अवकाश लिए विद्यालय से गायब मिले। प्रधानाचार्य शंभू सिंह यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूल में कुल 45 बच्चे उपस्थित हैं और उनके लिए तय मीनू के हिसाब से रोटी और सब्जी युक्त दाल के साथ ही फल दिया गया है। इधर पूरे मामले के बाबत जब समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी हमें अभी हुई है। वायरल वीडियो की जांच कराकर स्कूल के प्रबंधक को नोटिस जारी करते हुए संबंधित का वेतन बाधित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एक सप्ताह के अंदर बीएसए ने रद किया अपना आदेश, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का फिर बदल गया समय
स्कूल व कॉलेज के बच्चों सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी >>