निरहुआ के बयान पर पूर्व आईपीएस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, जांच की मांग





गाजीपुर। आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा पीएम मोदी व सीएम योगी पर दिए गए विवादित बयान के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। उनका कहना है कि निरहुआ ने अपने बयान में विवादित टिप्पणी की और फिर इसे एआई से बनाया गया फेक वीडियो करार दिया। ऐसे में उन्होंने आयोग से मांग किया कि इसकी जांच कराई जाए और कार्रवाई की जाए। कहा कि अगर ये बयान एआई से बनाया गया है तो भी ये अपराध है और अगर वीडियो सही और फिर भी इसे फर्जी बताया जा रहा है तो भी ये अपराध है। ऐसे में पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : नहा रहे दोस्त को बचाने में दूसरा दोस्त भी गंगा में डूबा, परिजनों में मचा हाहाकार
मतदाताओं को ‘जगाने’ को एसडीएम ने लगाई चौपाल, दिलाई शपथ >>