मुड़ियार निवासी डॉ उमेश सिंह के बसपा से लोकसभा प्रत्याशी बनने पर सैदपुरवासियों में हर्ष, पार्टी से हटकर समर्थन कर रहे लोग





सैदपुर। आखिरकार लम्बे समय के बाद ग़ाज़ीपुर लोकसभा को भी सैदपुर क्षेत्र ने एक प्रत्याशी दे दिया। जिसके चलते सैदपुर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। बहुजन समाज पार्टी से ग़ाज़ीपुर लोकसभा के लिए पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सैदपुर के मुड़ियार गांव निवासी डॉ उमेश सिंह को प्रत्याशी चुना है। इस घोषणा के बाद सैदपुर क्षेत्र की जनता का एक बड़ा तबका जातिगत व दलगत भावना से ऊपर उठकर इस बात से खुश है कि सैदपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति भी बड़ी पार्टी से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित हुआ है। आमजन का कहना है कि अगर लोकसभा चुनाव में डॉ उमेश की जीत होती है तो सैदपुर को एक ठोस जनप्रतिनिधि मिल जाएगा, जो लोकसभा में जिले के साथ ही प्रमुख रूप से सैदपुर की भी समस्याएं उठाएगा। बता दें कि सैदपुर क्षेत्र से अब तक सिर्फ सपा के टिकट पर एक दशक पूर्व करमपुर निवासी राधेमोहन सिंह ही देश की लोकसभा तक पहुंच सके हैं। अब डॉ उमेश को बसपा से टिकट मिलने पर आमजन में पुनः हर्ष का माहौल है। उनका कहना है कि सैदपुर में सपा के विधायक विधायक अंकित भारती का बतौर जनप्रतिनिधि होना या न होना एक बराबर है। वो कभी कभार कहीं किसी राजनैतिक कार्यक्रम में दिख जाते हैं अन्यथा उनका न तो कहीं पता चलता है और न ही उनके किसी ठोस विकास कार्य का ही पता चलता है। जिसके चलते सैदपुर विधानसभा भी विकास कार्यों से अछूती है। ऐसे डॉ उमेश का प्रत्याशी बनना सैदपुर के लिए सुखद संकेत है। वहीं जखनियां क्षेत्र से भाजपा से पारसनाथ राय के प्रत्याशी घोषित होने पर जखनियां में भी लोग दलों को किनारे करके पारसनाथ राय के समर्थन में खड़े हो गए हैं और इसके पीछे उनका भी यही तर्क है कि जखनियां का अब विकास संभव है। क्योंकि आज तक जखनियां क्षेत्र को कोई भी व्यक्ति लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं मिल सका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : छात्रनेता के दादा का निधन, शोक की लहर
जमानियां : नहा रहे दोस्त को बचाने में दूसरा दोस्त भी गंगा में डूबा, परिजनों में मचा हाहाकार >>