जखनियां में सड़कों की दशा पूरी तरह से हुई जर्जर, किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं दिखाई रूचि





जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। कस्बा से भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर, रामसिंहपुर तक जाने वाली सड़क बेहद खराब हो गई है। कोतवाली से होते हुए रामबन, धनरावती चिकित्सालय तक की सड़क टूटकर गड्ढायुक्त हो जाने से पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। आते-जाते समय लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। उक्त समस्या को लेकर तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि इस दिशा में क्षेत्रीय विधायक, एमएलसी, सांसद आदि किसी जनप्रतिनिधि ने न तो कोई पहल की और न ही इसे बनवाने में कोई रूचि ही दिखाई। जिसके चलते 20 साल से भी अधिक समय से ये सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। बता दें कि जखनियां को तहसील का दर्जा जून 1997 में मिला। लेकिन तब से लेकर आज तक अन्य सुविधाओं को कौन कहे, कस्बा के लोगों को अच्छी सड़क जैसी आम सुविधा भी नहीं मिल सकी है। जिसके चलते लोगों में आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा द्वारा जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र को लेकर जिला प्रभारी ने पत्रकार वार्ता में दिए जवाब
सैदपुर : छात्रनेता के दादा का निधन, शोक की लहर >>