भाजपा द्वारा जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र को लेकर जिला प्रभारी ने पत्रकार वार्ता में दिए जवाब





गाजीपुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा के जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के बाबत जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र में भाजपा ने देश को आत्मनिर्भर तथा विकसित बनाने के अपने लक्ष्य को स्पष्ट किया है। कहा कि ये सर्वविदित है कि भाजपा ने जो कहा है उसे शत प्रतिशत पूरा किया है और कुछ शेष विषयों को पूरा करने का प्रयास कर रही है। कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र देश के विकास और जनता के सुगम जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने वाला मोदी की गारंटी का पत्र है। जिसमें देश की 80 करोड़ जनता को आगामी 5 वर्षों तक एक बार फिर पोषण युक्त भोजन की थाली उपलब्ध कराने की योजना है। कहा कि देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री सूर्य योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली, 70 वर्ष से उपर के लोगों को आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख तक की कैशलैस चिकित्सा, 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, देश के तीन करोड़ गरीबों को पक्का मकान देने, कामकाजी महिलाओं के लिए सुविधाएं, युवाओं के रोजगार तथा प्रशिक्षण, किसानों एवं कृषि की समृद्धि, बुलेट ट्रेन, वन नेशन वन इलेक्शन, एम्स व जनपद स्तरीय मेडिकल कालेजों के माध्यम से चिकित्सा सुविधा बढ़ाने का प्रयास तथा समान नागरिक संहिता कानून अपनाए जाने का वादा किया है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, आरपी कुशवाहा, प्रवीण सिंह, शशिकान्त शर्मा, मनोज सिंह, सुधीर केशरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देररात तक मनाई गई बाबा साहब की जयंती, एबीवीपी ने कई जगहों पर किया आयोजन
जखनियां में सड़कों की दशा पूरी तरह से हुई जर्जर, किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं दिखाई रूचि >>