तुलसीपुर के बाबा शिवपूजन दास आश्रम पर हुआ सम्मान समारोह, बिहार के अतिथियों को किया गया सम्मानित





करंडा। क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित बाबा शिवपूजन दास के आश्रम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां बिहार से आये 12 अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दिव्य लोक आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि बिहार के कुछ लोगों ने आश्रम पर एक शानदार गेस्ट हाउस बनाने का संकल्प लिया है। जिसका शिलान्यास आज किया गया है। इसी दौरान आश्रम पर अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। बताया कि आश्रम पर जो नक्काशी हो रही है, वो गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में बहुत कम जगह देखने को मिलती है। बता दें कि विधायक जयकिशन साहू ने आश्रम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए शासन को पत्र भी लिखा था। जिस पर जिले के डीएम और पर्यटन अधिकारी ने संज्ञान लिया और अब एक भव्य गेस्ट हाउस बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिसके लागत का 50 प्रतिशत विधायक निधि से और शेष 50 प्रतिशत पर्यटन विभाग देगा। उन्होंने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर पत्रकार एसोसिशन की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को राज्यसभा सांसद ने दिलाई शपथ
खाली जेब के बीच मजबूर पिता ने गंवा दी 6 साल के बेटे की जान, सरकारी एंबुलेंस चालक की अमानवीयता पर भारी पड़ी अंजान मेडिकल स्टोर संचालकों की मानवता >>