प्रधान ने हेडमास्टर पर लगाया स्कूल में रोज शराब पीकर आने का आरोप, स्कूल में सोते समय का वीडियो वायरल होने पर रोका जा चुका है वेतन





करंडा। बीते दिनों करंडा क्षेत्र में शिक्षकों के दो गुटों के आपस में टकराहट का मामला सामने आने के बाद अब एक बार फिर से करंडा का शिक्षा क्षेत्र चर्चा में आ गया है। ताजा मामले में एक गांव के प्रधान ने एक स्कूल के हेडमास्टर पर शराब पीकर स्कूल आने जैसा गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। नारायणपुर के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर शिवाजी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिन्हा ने कहा कि हेडमास्टर शराब के नशे में ही स्कूल आते हैं। कहा कि ऐसा नहीं है कि बयान देने के पहले इस बात की शिकायत नहीं की गई। इस बात की शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्रधान ने कहा कि इस बात की हद तो तब हो गई, जब उक्त प्रधानाध्यापक अपनी जेब में शराब लेकर स्कूल में आए थे और नशे में उनके अपने कार्यालय में लघुशंका करने का भी आरोप लगाया। आरोप लगाया कि जब इस बात को लेकर हेडमास्टर से विरोध जताया गया तो उनका जवाब था कि मेरा वेतन 97 हजार रूपए है। अगर कुछ हुआ भी तो अपने वेतन का आधा देकर बहाल हो जाउंगा। आप प्रधान हों या कोई हों, मेरा क्या बिगाड़ लेंगे। प्रधान ने ये भी आरोप लगाया कि इसी शनिवार को स्कूल में सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जब हस्ताक्षर कर रहे थे तो उस समय भी नशे के चलते हाथ कांप रहे थे। वहीं इस बाबत जब हेडमास्टर से बात करने का प्रयास किया गया तो उनकी जुबान लड़खड़ाने की वजह से उनसे कोई बात नहीं हो सकी। बता दें कि ये वही हेडमास्टर हैं, जिनका कुछ महीने पूर्व कुर्सी पर सोने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही ये पूरे जिले में चर्चित हो गए है।। उक्त घटना के बाद बीएसए ने इनका वेतन भी बाधित कर दिया था। अब गांव के प्रधान ही उन पर शराब पीकर विद्यालय आने का आरोप लगा रहे हैं। इस बाबत जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला पूर्व में संज्ञान में नहीं था। इसी फोन पर अभी जानकारी हो रही है। कहा कि उक्त आरोप का साक्ष्य व हेडमास्टर का नाम मेरे व्हाट्स अप पर भेज दीजिए। जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हृदयाघात से मौत के बाद घर आया बीआरओ जवान का पार्थिव शरीर, पिता को मुखाग्नि देता देख चीत्कार उठा हर किसी का सीना
गाजीपुर पत्रकार एसोसिशन की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को राज्यसभा सांसद ने दिलाई शपथ >>