हृदयाघात से मौत के बाद घर आया बीआरओ जवान का पार्थिव शरीर, पिता को मुखाग्नि देता देख चीत्कार उठा हर किसी का सीना





जंगीपुर। नगर निवासी सेना के बीआरओ विंग के जवान की असम में हृदयाघात से मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर ससम्मान घर पहुंचा। जहां से सुबह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। नगर निवासी मनीष कुशवाहा बीआरओ में बतौर चालक डिब्रूगढ़ शिला पथार में तैनात थे। शुक्रवार की सुबह हृदयाघात के चलते उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर शनिवार की देर रात स्थानीय पुलिस की निगरानी में ससम्मान उनके घर आया। जहां परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर रात में भी भारी भीड़ लग गई थी। इसके बाद रविवार की सुबह उनकी शवयात्रा निकाली गई। जहां सैकड़ों की संख्या में युवा भारत माता की जय, मनीष कुशवाहा अमर रहें आदि के गगनभेदी नारे लगाते हुए तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे। इसके बाद एसडीएम प्रखर उत्तम सहित सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद साथ आए बीआरओ के अजय कुमार की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर के पुराने श्मशान घाट पर किया गया। जहां पिता रामप्रताप सिंह कुशवाहा ने मुखाग्नि दी। एक पिता द्वारा अपने बेटे को मुखाग्नि देते हुए देख हर कोई बिलख उठा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सामाजिक संस्था ने कराई प्रतियोगी परीक्षा, 40 बच्चों ने लिया हिस्सा
प्रधान ने हेडमास्टर पर लगाया स्कूल में रोज शराब पीकर आने का आरोप, स्कूल में सोते समय का वीडियो वायरल होने पर रोका जा चुका है वेतन >>