रस्तीपुर स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल के 50 से अधिक ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने पाया कलर बेल्ट, क्वान की डो नेशनल्स में कांस्य जीतकर रोशन किया जिले का नाम





सैदपुर। क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे स्कूल का नाम जिले भर में रोशन किया है। बीते फरवरी माह में गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में ही कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के करीब 50 ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। उक्त परीक्षा का परिणाम एसोसिएशन द्वारा अब जारी किया गया। जिसमें स्कूल की जिज्ञासा सिंह, राघव सिंह, अंश कुमार, हर्ष प्रजापति, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अनुराग राजभर, हरिओम यादव व रिया यादव ने यलो बेल्ट हासिल किया। वहीं सुमित वर्मा, सौरभ कुमार, आकाश कुमार, देवांशु पांडेय, सपना सिंह यादव, अनुष्का सिंह कुशवाहा, कृष्णा वर्मा व श्रेयांश बरनवाल को ग्रीन बेल्ट और सिद्धार्थ बरनवाल ने ग्रीन वन बेल्ट की परीक्षा जीतकर संबंधित बेल्ट हासिल कर लिया। विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त ताईक्वांडो खिलाड़ियों के अतिरिक्त विद्यालय की ही क्वान की डो खिलाड़ी अनुष्का कुशवाहा ने वाराणसी में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि जिले का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों सहित उनके अभिभावकों व विशेष रूप से विद्यालय के कोच विशाल कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इतने कम समय में इतनी उपलब्धियां दिलाना कोई आसान काम नहीं था। लेकिन विशाल कुमार ने ये काम करके दिखाया। विद्यालय की निदेशक रुचि सिंह ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सनबीम वर्ल्ड स्कूल इस नए सत्र में ताईक्वांडो और क्वान की डो खेल व खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अतिरिक्त समय के साथ ही खेल के उपकरण का प्रबंध करने जा रहा है। ताकि स्कूल की स्पोर्ट्स टीम जिले की अग्रणी स्पोर्ट्स टीम में से एक बन सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर की अमीषा ने नई दिल्ली से पूरे देश में रोशन किया गाजीपुर व प्रदेश का नाम, यूपी के टॉप 3 खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर
नंदगंज : दहेज हत्या व अवैध असलहा रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल >>