गाजीपुर की अमीषा ने नई दिल्ली से पूरे देश में रोशन किया गाजीपुर व प्रदेश का नाम, यूपी के टॉप 3 खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर





गाजीपुर। नई दिल्ली के यमुना नगर में 12 व 13 अप्रैल को हुई एनटीपीसी महिला राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर की महिला तीरंदाज अमीषा चौरसिया ने रजत पदक जीतकर पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस फाइनल रैंकिंग प्रतियोगिता के पूर्व 4 प्रतियोगिताएं कराई गई थीं। सभी में अमीषा ने आगे बढ़ती गई और फाइनल तक पहुंची। जिसमें उसने रजत पदक जीता। रजत पदक जीतने पर अमीषा को 50 हजार रूपए का नकद ईनाम भी मिला। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश ने कुल 3 पदक जीते। जिसमें सीनियर रिकर्व राउंड में मेरठ की इशिता ने स्वर्ण, जूनियर रिकर्व में गाजीपुर की अमीषा ने रजत व सब जूनियर कंपाउंड राउंड में मथुरा के वरेण्य राणा ने कांस्य पदक जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमीषा की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। सभी ने फोन कर अमीषा को बधाईयां दी हैं। वहीं सतीश दुबे, नंदू दुबे आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेरही में गए युवक की चोरों ने उड़ाई बाइक, थाने में तहरीर
रस्तीपुर स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल के 50 से अधिक ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने पाया कलर बेल्ट, क्वान की डो नेशनल्स में कांस्य जीतकर रोशन किया जिले का नाम >>