पहली बार जखनियां क्षेत्र को मिला लोकसभा प्रत्याशी, विकास कार्यों से हमेशा से अछूते रहे जखनियां वासियों की बंधी आस
जखनियां। जखनियां विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सिखड़ी निवासी पारसनाथ राय को लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। चर्चित गीतकार एवं शिक्षक गौरीशंकर पाण्डेय सरस ने कहा कि जखनियां विधानसभा शुरू से ही विकास से हर तरह से अछूता रह गया है। यहां पर लोगों को बहुत सी मूलभूत सुविधाएं भी आसानी से मयस्सर नहीं हैं। सड़क, समुचित बिजली, शुद्ध पेयजल, सुलभ व सुचारू परिवहन सुविधा से लगायत हर दिशा में जखनियां पिछड़ा हुआ है। जिले की सीमा पर बसे होने के चलते यहां पर न तो अधिकारी ध्यान देते हैं और न ही अन्य क्षेत्रों के निवासी व चुने गए जनप्रतिनिधि ही जखनियां के विकास पर ध्यान देते हैं। जखनियां से चुने जाने वाले विधायकों का भी अता पता नहीं रहता है। कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि जखनियां विधानसभा क्षेत्र से कोई व्यक्ति लोकसभा का प्रत्याशी चुना गया है। कहा कि भाजपा की मातृसंस्था आरएसएस में विभिन्न पदों पर रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले पारसनाथ राय को प्रत्याशी चुने जाने से हम सभी जखनियांवासियों की आस बढ़ गई है कि अब जखनियां का भी विकास होगा।