गाजीपुर : शहर के ‘दिल’ में कई जगह हुआ छेद, लोगों ने जिलाधिकारी से की ये मांग





गाजीपुर। बीते दिनों शहर के दिल यानी बीचो बीच के कई हिस्सों में सीवेज पाईप लाईन बिछाने के नाम पर सड़कों की हुई बेतरतीब खुदाई और उनमें अब तक बने गड्ढों के चलते लोगों का आवागमन बेहद खतरनाक हो गया है। लेकिन अब तक जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। शहर के बीचो-बीच सीवेज पाइप लाइन बिछाने का काम बीते कुछ सालों से चल रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते काम अब तक पूरा नहीं हुआ। जिसके कारण जनजीवन नारकीय हो गया है। आलम ये है कि सीवेज निर्माण के दौरान लोगों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर बीते दिनों समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी आदि ने प्रदर्शन किया था, जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला था। स्थिति ये है कि कई स्थानों पर सड़क धंस गई है। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र सब्जी मंडी के आगे के चौराहे पर 6 माह पूर्व सीवेज पाइप लाइन बिछाने के लिये बड़ा गड्ढा खोदा गया था। जिसके चलते तभी से आवागमन बाधित है। लोगों का आरोप है कि इस गड्ढे को कई बार भरा जा चुका है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद कार्यदायी संस्था द्वारा फिर से खोद दिया जाता है। बताया कि इसके चलते लोगों की पेयजल पाइप लाइन और बिजली की अंडरग्राउंड केबिल भी ध्वस्त हो गई है। कुछ दिनों पूर्व फिर से यहीं पर काफी बड़ा गड्ढा खोदा गया, जिसमें पानी भर गया है और सड़क भी धंस गई है। लोगों की शिकायत पर एएसडीएम मौके पर गए लेकिन उनके पहुंचने के पूर्व ही कई ट्रैक्टर बालू उन गड्ढों में भर दिया गया। जब लोगों द्वारा विरोध किया गया तो सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप में मुकदमा लगाने तक की धमकी दी गई। लोगों ने मांग किया कि सड़कों की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारा जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में बदला स्कूलों के खुलने का समय, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में साढ़े 12 बजे हो जाएगी छुट्टी
पहली बार जखनियां क्षेत्र को मिला लोकसभा प्रत्याशी, विकास कार्यों से हमेशा से अछूते रहे जखनियां वासियों की बंधी आस >>