सैदपुर : बासंतिक नवरात्रि के दूसरे दिन देवी मंदिरों में हुई हिमालय पुत्री मां ब्रह्चारिणी की आराधना
सैदपुर। बासंतिक नवरात्रि के दूसरे दिन सैदपुर के देवी मन्दिरों में देवी के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा व अनुष्ठान के लिए भोर में ही उठे श्रद्धालु और गंगा जल से अर्घ्य दिया। ऐतिहासिक मां काली मंदिर, मदारीपुर के शीतला धाम, पश्चिम बाजार के दुर्गा-शीतला धाम आदि में पूजा की गई। कहा कि मान्यता है कि भगवान शिव को वर के रूप में पाने के लिए हिमालय के घर में जन्म लेने वाली मां ब्रह्मचारिणी ने कठोर तपस्या की। जिसके बाद उनका शरीर क्षीण हो गया, ये देख देवताओं व ऋषियों ने उनके तप की काफी सराहना की।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज