नंदगंज : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की कॉपी का शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य, कड़ी सुरक्षा में शहीद स्मारक इंका पर जचेंगी कुल 1.67 लाख कॉपियां





नंदगंज। यूपी बोर्ड 2024 के हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के प्रथम दिन शनिवार को स्थानीय केंद्र शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मूल्यांकन कार्य शुरु हुआ। मूल्यांकन केंद्र संख्या 313 पर राजकीय हाईस्कूल सौरी के प्रधानाचार्य गौरीशंकर सिंह को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मूल्यांकन केंद्र पर प्रथम दिन बोर्ड द्वारा नियुक्त 58 उपप्रधान परीक्षकों में मात्र 16 तथा 578 सहायक परीक्षकों में से सिर्फ 85 सहायक परीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई तथा हाईस्कूल की कुल 2457 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। वहीं केमूहा 9 से मूल्यांकन कार्य करने वाले कथित शिक्षकों की आवाजाही देखने को मिली। इस दौरान माशिसं गाजीपुर के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने मूल्यांकन कार्य में जुटे शिक्षकों से मिलकर उन्हें शुचितापूर्ण ढ़ंग से मूल्यांकन के लिए प्रेरित किया। बता दें कि शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में कुल 58 उपप्रधान परीक्षक एवं 573 सहायक परीक्षक नियुक्त हैं। उनके द्वारा कुल 1.67 लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। मूल्यांकन कार्य के दौरान इसमें जुटे परीक्षकों के मोबाइल फोन पहले ही जमा करा लिए गए। साथ ही पूरा मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद में व्यापारी की शादी के वर्षगांठ के दिन लाखों की चोरी के मामले का हैरतअंगेज खुलासा, कोई और नहीं बल्कि ये निकला चोर
बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होगा चुनाव, 4 जून को देश को मिलेगा 18वीं लोकसभा का प्रधानमंत्री >>