मुहम्मदाबाद में व्यापारी की शादी के वर्षगांठ के दिन लाखों की चोरी के मामले का हैरतअंगेज खुलासा, कोई और नहीं बल्कि ये निकला चोर





मुहम्मदाबाद। बीते दिनों स्थानीय कस्बे के बड़े व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि व्यवसायी का ही भांजा निकला। पुलिस ने भांजे सहित उसके 2 साथी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनकी निशानदेही पर बरामदगी भी की है। बीते 10 मार्च को कस्बे के थोक व्यवसायी विनोद गुप्ता के शादी की 25वीं वर्षगांठ थी। सिल्वर जुबिली मनाने के लिए उनके द्वारा एक लॉन में बड़ा आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे परिवार के लोग घर बंद करके गए थे। इस बात की जानकारी विनोद के भांजे लगने वाले वाराणसी निवासी प्रशांत गुप्ता को थी कि घटना वाले समय सभी लोग पार्टी में रहेंगे और घर खाली रहेगा। जिसके तहत उसने अपने 7 साथियों के साथ प्लान बनाया और उसके घर में चोरी करके घर में रखे 16 लाख रूपए के जेवरों सहित 8 लाख 25 हजार रूपए की नकदी चोरी करके गायब हो गए। इस बड़ी चोरी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुबह मौके पर एसपी से लेकर फॉरेंसिक आदि टीमें पहुंच गई। इसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें सक्रिय थीं और आखिरकार पुलिस को सुराग मिल गया। जिसके आधार पर पुलिस ने तिवारीपुर चौराहे से मास्टरमाइंड भांजे प्रशांत सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपने नाम अनुराग व अभिषेक बताए। उनके पास से चोरी की गई काफी मात्रा में रकम व अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के सुंदरीकरण कार्य का बीडीओ ने किया उद्घाटन
नंदगंज : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की कॉपी का शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य, कड़ी सुरक्षा में शहीद स्मारक इंका पर जचेंगी कुल 1.67 लाख कॉपियां >>