रमजान में बाजारों में बढ़ी रौनक, एक माह बाद मनाई जाएगी ईद
खानपुर। रमजान के पाक महीने में बाजारों में दुकानों पर रौनक बढ़ गई है। रमजान को लेकर पूरे एक महीने तक दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। सहरी की तैयारी ने बाजारों की चांदनी बढ़ा दी। एक महीने बाद खुशियों का त्योहार ईद परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा। चांद के ऐलान के साथ मुस्लिम समाज के बडे़-छोटे स्त्री-पुरुष में रौनक छा गई। मुस्लिम समाज में हर ओर खुशियां फैल गईं। सभी लोग एक दूसरे को रमजान शरीफ की मुबारकबाद पेश कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर लगातार माह-ए-रमजान के मुबारकबाद मैसेज फैलने लगे। सभी अल्लाह तआला की इबादत में जुट गए और अपने गुनाहों की माफी मांग अल्लाह की खास रहमत का अहसास कर रहे हैं। खानपुर, बहेरी, अमेहता, रामपुर, दरबेपुर, उचौरी, नायकडीह आदि गांवों के मस्जिदों में पुरुषों ने तरावीह की नमाज पढ़ी और घरों में महिलाओं ने तरावीह की नमाज पढ़ी। प्रतिदिन होने वाले रोजे की सहरी व इफ्तार की तैयारियों में सभी लोग जुट गए हैं। बाजारों में सहरी और इफ्तारी के सामानों के लिए पहले सी सजी दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है।