जिले के ड्रग इंस्पेक्टर ने सैदपुर में किया फार्मा सेंटरों का औचक निरीक्षण, 9 दुकानों से दर्द निवारक व एंटी बायोटिक दवाओं के लिए 6 नमूने





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित कई दवाओं की दुकानों का औचक निरीक्षण जिले के ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश मौर्य ने किया। इस दौरान निरीक्षण में उन्हें कुछ दुकानों में खामियां मिलीं। जिस पर उन्होंने कमियों को नोट करते हुए संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश मौर्य के दुकानों पर पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कुल 9 दुकानों से दर्द निवारक व एंटी बायोटिक दवाओं के कुल 6 नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने लाइसेंस आदि की जांच की। बताया कि इस दौरान साफ सफाई की समस्या दुकानों पर मिली। जिसके लिए निर्देश दिया गया। बताया कि कुछ दुकानों पर कुछ अनियमितताएं मिलीं, जिनके बाब आवश्यक प्रपत्र भरकर उसे वाराणसी मंडल के सहायक आयुक्त औषधि को भेजा जा रहा है। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि वो अपने दुकानों पर समय से पहले रिटेंशन/रिन्यूअल करा लें, निरीक्षण के दौरान किसी का लाइसेंस फेल पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में एसएससी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापकों व प्रधानों के लिए आयोजित हुई कार्यशाला, दिया गया प्रशिक्षण
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देगी अंबेडकर आजाद पार्टी, बैठक में लिया गया निर्णय >>