सैदपुर में एसएससी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापकों व प्रधानों के लिए आयोजित हुई कार्यशाला, दिया गया प्रशिक्षण
सैदपुर। नगर स्थित बीआरसी सभागार में एसएमसी के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चेयरमैन सुशीला सोनकर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात कंपोजिट स्कूल द्वितीय व कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पश्चात मुख्य वक्ता व प्राशिसं के जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी ने कहा कि प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष विद्यालयीय विकास की त्रिआयामी संरचना हैं। उनमें आपस में संवाद, स्वस्थ विचार व समान सोच के साथ ही अपने विद्यालय को सबसे बेहतर बनाने की ललक होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने सभी अध्यक्षों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके पश्चात एआरपी रामजीत यादव ने निपुण आंकलन व एआरपी अरूण पांडेय ने डीबीटी के मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। इस मोके पर इंदुमति पाठक, शशिकला, श्वेता सिंह, सुशीला कन्नौजिया, कमलेश यादव, सुनील मिश्र, प्रवीण त्रिपाठी, विश्वनाथ सिंह, रमाकांत यादव, आनंद यादव आदि रहे। संचालन एआरपी अभिषेक यादव व आभार एआरपी विजय अमृतराज ने ज्ञापित किया।