सैदपुर : हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव में ब्लॉक के 40 नन्हें मुन्नों को किया गया सम्मानित, राष्ट्रीय आविष्कार खोज के टॉप 6 बच्चे भी सम्मानित
सैदपुर। सरकार द्वारा निपुण भारत के तहत चलाए जा रहे ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव 2023-24’ कार्यक्रम व राष्ट्रीय आविष्कार खोज के तहत एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता के विजेता सम्मान समारोह का आयोजन डायट सभागार में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार विजयकान्त पाण्डेय व खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित नोडल शिक्षक व विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तर पर विजेता 6 बच्चों को प्रमाणपत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 6 में पूरे ब्लॉक में टॉप करने वाली डहरा खुर्द उच्च प्रावि की डिम्पल यादव, कक्षा 7 में टॉप करने वाले ब्लॉक के 2 बच्चों में कंपोजिट विद्यालय औड़िहार की प्रज्ञा कुशवाहा व मौधा उप्रावि की आकांक्षा यादव, कक्षा 8 में पूरे ब्लॉक में टॉप 3 बच्चों में सरायसुल्तान उप्रावि के हिमांशु यादव, सिंगारपुर कंपोजिट स्कूल के आयुष यादव व उसी स्कूल की प्रतीक्षा कुमारी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। उनके साथ उनके शिक्षक भी मौजूद रहे। इसके पश्चात निपुण भारत के तहत निपुण असेसमेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पूरे ब्लॉक के बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के कुल 40 बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षक के तहत कक्षा एक, दो व तीन हेतु निर्धारित अधिगम लक्ष्यों एवं उनको प्राप्त करने संबंधी प्रवधि आदि से मौजूद लोगों को अवगत कराया। नोडल संकुल अभिषेक कुमार ने बालवाटिका, चहक व माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। नोडल संकुल सीडीपीओ सुनीता सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और प्राशिसं के जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी ने प्राथमिकी शिक्षा उन्मुखीकरण व निपुण भारत मिशन पर चर्चा परिचर्चा की। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको बाल वाटिका में ही भावी नागरिक की नींव मज़बूत करने का कार्य करना है। निपुण भारत मिशन में शत प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने हेतु एक अध्यापक अपने विद्यालय में क्या-क्या नवाचार कर सकता है, इन नवाचारों का प्रस्तुतिकरण एआरपी रामजीत सिंह यादव द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय ने बेहतर शिक्षा और नन्हे मुन्ने बच्चों में संपूर्ण समझ विकसित करने के लिए समुदाय से सहभागिता की बात कही। कहा कि निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर ब्लॉक सैदपुर को सर्वप्रथम निपुण बनाने में सहयोग प्रदान करें। प्रावि के अध्यापकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का केवल यही मुख्य लक्ष्य है। इसके बाद सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बाल विकास के एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से प्री-प्राइमरी हेतु किये जाने वाले कार्यों से जनसमुदाय को अवगत कराने को कहा। इसके अलावा लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध करायी गयी पुस्तकें चहक, परिकलन, कलांकुर, एनबीटी कार्यपुस्तिका, बिगबुक, प्राइमर कार्ड्स, होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड, आंगनवाड़ी कार्यकत्री हेतु कैलेंडर निर्देशिका, गतिविधि आधारित खिलौने/टीएलएम- वंडर बॉक्स, स्टेशनरी एवं लर्निंग कार्नर पुस्तकों का प्रदर्शन पीपीटी के माध्यम से किया गया। इस मौके पर तीन से आठ वर्ष के छोटे बच्चों सहित सभी बच्चों को उनकी आयु के अनुसार आंगनबाड़ी या विद्यालयों मं नामांकित कराने प्रतिदिन विद्यालय भेजने प्रगति संबंधी जानकारी लेने, गृह कार्य पूर्ण कराने संबंधी शपथ उपस्थिति सभी प्रतिभागियों व अभिभावकों को कराई गई। इस मौके पर सीडीपीओ, पूर्व माशिसं के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव, प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश यादव, पूमाशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रविंद्र नाथ, अभिषेक यादव, विजय अमृतराज, राजेश गिरी आदि रहे। संचालन एआरपी अरुण पाण्डेय व आभार प्राशिसं के जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी ने ज्ञापित किया।