‘भारत के मन की बात‘ के तहत एमएलसी ने उद्यमियों संग की बैठक, गाजीपुर की इस मामले में प्रसिद्धि बढ़ाने पर की चर्चा





गाजीपुर। भाजपा द्वारा ’भारत के मन की बात’ अभियान के तहत मंगलवार को विधान परिषद सदस्य डॉ. केदारनाथ सिंह लोकसभा प्रभारी ने शहर के प्रमुख औद्योगिक स्थान स्टीमर घाट के उद्यमियों से सम्पर्क कर गाजीपुर के प्रसिद्ध गुलाबजल व इत्र उत्पादन के प्रोत्साहन पर विचार विमर्श किया। उन्होंने मुगलकाल, ब्रिटिश शासन के समय तथा स्वतंत्र भारत में भी फूलों के उत्पादन तथा उससे तैयार प्रसिद्ध इत्र व गुलाबजल के उद्यमियों से बातकर उनके सुझावों को जाना। डॉ. केदारनाथ सिंह ने जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ प्रमुख व्यवसायियों से संवाद स्थापित करते हुए गाजीपुर की इस पहचान को पुनर्स्थापित व प्रोत्साहित करने की मंशा जाहिर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे भारत के नवनिर्माण में समाज के हर वर्ग की भूमिका व नैतिक कार्यो में अपेक्षित सहयोग हेतु आह्वान किया। व्यवसायियों ने मन की बात बताते हुए कहा कि इत्र व गुलाबजल बनाने में प्रयुक्त होने वाले फूलों की प्रचुर मात्रा में खेती न होने से न सिर्फ व्यवसाय बल्कि जिले की पहचान प्रभावित हुई है। इस मौके पर जितेन्द्रनाथ पांडेय, बृजनंदन सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, प्रवीण सिंह, रघुवंश सिंह, भानु जायसवाल, डॉ. दुर्गेश सिंह, लालजी केशरी, धन्नू वर्मा, ईश्वरचंद जायसवाल, श्याम जी, निर्गुण केशरी, ज्ञानप्रकाश, गोपाल पांडेय, भानु केशरी, सचिन आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म कर आरोपी फरार, पाक्सो में दर्ज हुआ मुकदमा
गाजीपुर सिटी से रेलराज्य मंत्री देंगे इन चीजों की सौगात >>