गाजीपुर सिटी से रेलराज्य मंत्री देंगे इन चीजों की सौगात





गाजीपुर। गाजीपुर के सांसद व केंद्रीय रेलराज्य मंत्री व संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा 6 मार्च को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर निर्भया फंड के अंतर्गत सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली, कोचों में पानी भरने हेतु 650 मीटर लंबी हाइड्रेंट प्रणाली, प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस प्रणाली, आरपीएफ बैरक, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, लिफ्ट एवं प्लेटफार्म संख्या 2/3 की सतह में सुधार के कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम में वाराणसी सिटी -दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ भी बुधवार की दोपहर में 12 बजे गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में करेंगे। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘भारत के मन की बात‘ के तहत एमएलसी ने उद्यमियों संग की बैठक, गाजीपुर की इस मामले में प्रसिद्धि बढ़ाने पर की चर्चा
खानपुर : वर्किंग वीजा के नाम पर युवक को पकड़ा दिया टूरिस्ट वीजा, अब मलेशिया की जेल में है युवक, पिता ने लगाई मनोज सिन्हा व सुषमा स्वराज से गुहार >>