कटघरा में हुआ अतिप्राचीन धनुष यज्ञ, मेले में उमड़ी भीड़





शादियाबाद। क्षेत्र के कटघरा गांव में अतिप्राचीन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ऐतिहासिक धनुष यज्ञ हुआ। जहां दूरदराज से मेले में लोग जुटे। इस दौरान मेले में तरह-तरह की दुकानें सजाई गईं। साथही झूला-चरखी आदि भी लगाए गए थे। मेले में लकड़ी व पत्थर के बने घरेलू सामानों की खूब मांग है। ये प्राचीन मेला अगहन मास की सुदी खष्टी तिथि से शुरू होकर एकादशी तक चलेगा। मेले का शुभारंभ धनुष यज्ञ से किया गया। मान्यता है कि अगहन माह की सुदी खष्टी तिथि को भगवान राम ने शिव धनुष तोड़ा था और उसी दिन माता सीता का उनसे विवाह हुआ था। काफी प्राचीन समय से इस तिथि को यहां पर धनुष यज्ञ वह मेले का आयोजन किया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में जगह-जगह हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, अभिनव सिन्हा ने की अपील
अनौनी में जल्द गठित होगा व्यापार मंडल, बैठक में लिया गया निर्णय >>