विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में जगह-जगह हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, अभिनव सिन्हा ने की अपील
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का सपना अगर देखा है तो उसके प्रति वह समर्पित होकर काम भी कर रहे हैं। उक्त बातें सेमरा चक फ़ैज़ में आयोजित विकसित भारत संकल्प अभियान यात्रा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने कहीं। कहा कि भारत को विकसित बनने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त बनाना होगा। भारत के हर व्यक्ति से अमीरी और गरीबी के भेद को दूर करना होगा। कहा कि ये काम भाजपा सरकार योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को देकर कर भी रही है। कहा कि योजनाओं के माध्यम से सभी भारतीयों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी के रूप में आज कोई है तो वो हैं नरेन्द्र मोदी। इसके पश्चात योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों का पंजीकरण सम्बन्धित विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर किया गया। इस मौके पर अच्छेलाल गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज बिंद, जिला उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज, मुरली कुशवाहा, रामजी बलवंत, रामजन्म यादव, गुड्डू, काशी चौहान, परवेज खान आदि रहे। अध्यक्षता गोपाल राय व संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया।
इसी क्रम में करंडा के सुआपुर गांव में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पवंजय पाण्डेय पहुंचे और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नोडल एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार, प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश सोनकर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशीष दूबे, सचिव श्रीकांत झा, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव आदि रहे।
इसी क्रम में खानपुर के सरवरपुर गांव में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजीव पांडेय ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट लेने के लिए लोगों के घरों तक नहीं जाती, बल्कि उनको सुविधाएं देने के लिए उनके घर तक जाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र यादव आदि रहे।
इसी क्रम में करंडा के सोनहरिया में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मिथिलेश दूबे रहे। उन्होंने सभी को योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर नोडल व एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशीष दूबे, सचिव संजय यादव, मनोज यादव, श्यामजी सैनी, प्रवीण श्रीवास्तव, बीबीएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव आदि रहे।