श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 1 से 15 जनवरी तक घर-घर अक्षत देंगे स्वयंसेवक, लोगों से करेंगे ये अपील
औड़िहार। क्षेत्र के औड़िहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक का आयोजन गंगा किनारे स्थित बाराह मंदिर परिसर में किया गया। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान समिति द्वारा हुई बैठक में नगर प्रचारक मंगल कुमार ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगामी 1 से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर अक्षत देकर सभी को निमंत्रण देना है। कहा कि उस दिन क्षेत्र के मंदिर, मठों सहित घर-घर दीप जलाने तथा भजन कीर्तन करने का आग्रह करना है। साथ ही सामर्थ्य के हिसाब से प्रभातफेरी तथा भगवान राम की झांकी आदि निकालने की बात कहनी है। कहा कि इसके लिए स्वयंसेवकों की ग्राम पंचायत स्तर पर समिति बनाई गई है। इस मौके पर खंड कार्यवाह नित्यानंद, संयोजक नागेन्द्र, संरक्षक आलोक सिंह, योगी हरिराम नाथ, सरोज सिंह, वीरेन्द्र यादव सहित करमपुर, कन्हईपुर, महमूदपुर, भदैला आदि गांवों के स्वयंसेवक रहे।