गाजीपुर : अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अंतर्जनपदीय बदमाश, पुलिस ने दो का हॉफ एनकाउंटर करते हुए 5 को किया गिरफ्तार





मरदह। स्थानीय पुलिस ने दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर करते हुए मौके से कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके पास से 2 तमंचे सहित चोरी के रूपए भी बरामद हुए। तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष व मटेहूं चौकी इंचार्ज क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर मरदह के विद्युत उपकेंद्र के पीछे खंडहर में घेरेबंदी की। इस बीच वहां कुछ बदमाश मौजूद थे और क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। जिसके बाद शेष बदमाशों का भी हौसला जवाब दे गया। इसके बाद पुलिस ने मौके से 5 बदमाशों को दबोचा और उनमें से दो घायलों को अस्पताल भेजा। मौके से पुलिस को दो देशी तमंचा, चार खोखा, दो जिंदा कारतूस, चोरी करने के कई उपकरण, क्षेत्र भर से चोरी किए गए कुछ जेवर व चोरी के 4200 रूपए नकद बरामद हुए। बदमाशों में घायलों ने अपना नाम अभिनन्दन पुत्र स्व. सूरज निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी व देवी पुत्र स्व. लल्ला निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर बताया। वहीं बाकी बदमाशों में राजीव पुत्र पप्पू निवासी मिल्किया निगोही, नरेश पुत्र स्व. ओमप्रकाश व भूपराम पुत्र बिजेन्द्र निवासी रमपुरा पसगवां बताया। सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 1 से 15 जनवरी तक घर-घर अक्षत देंगे स्वयंसेवक, लोगों से करेंगे ये अपील
पर्यावरणप्रेमी को मेरठ में मिली विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि >>