खुशखबरी! सिधौना के आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर में शुरू हुआ पंचकर्म से उपचार, जल्द ही पूरे जिले को मिलेगा लाभ





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर पर पंचकर्म प्रक्रिया से चिकित्सा प्रणाली शुरू कर दी गई। आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा की पहल पर सिधौना के वेलनेस केंद्र पर पंचकर्म विधियों की चिकित्सा सेवा शुरू हुई। शुरुआती दौर में अभी पंचकर्म के पांच विधिक उपचार प्रणाली में से 2-3 विधियों से उपचार हो रहा है। डॉ समीक्षा बरनवाल ने बताया कि पंचकर्म पद्धति आयुर्वेदिक चिकित्सा की सबसे पुरानी पद्धति है। पंचकर्म आंतरिक संतुलन और ऊर्जा को संरक्षित करने का प्राकृतिक तरीका है। पंचकर्म में शरीर की आंतरिक सफाई प्रक्रिया पूरी होने के बाद शरीर बिना किसी रूकावट के अपने प्राकृतिक कामकाज को नए सिरे से शुरू करने के लिए तैयार हो जाता है। यह थेरेपी लगभग पांच से सात दिनों तक चलती है। जिले के डीओ डॉ जयंत कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे सभी वेलनेस केंद्रों पर पंचकर्म चिकित्सा प्रणाली शुरू कर दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के अनिल ने उत्तर प्रदेश के लिए जीता पहला मेडल, बढ़ाया जिले का मान
श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 1 से 15 जनवरी तक घर-घर अक्षत देंगे स्वयंसेवक, लोगों से करेंगे ये अपील >>