राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के अनिल ने उत्तर प्रदेश के लिए जीता पहला मेडल, बढ़ाया जिले का मान





देवकली। लखनऊ के गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 67वें अंडर 14 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दूसरे ही दिन गाजीपुर के धावक ने पूरे यूपी के लिए पहला पदक जीतकर पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन कर दिया है। चल रही प्रतियोगिता के दूसरे ही दिन गाजीपुर के अनिल बिंद ने 600 मीटर दौड़ में पदक जीतकर उत्तर प्रदेश के खाते में पहला मेडल डाला। अनिल की इस उपलब्धि पर वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ सिंह, गाजीपुर के मंडलीय सचिव गोपाल प्रसाद आदि ने अनिल को आवश्यक गुर सिखाने वाले डॉ. रूद्रपाल यादव को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रतिभाग करने वाले डॉ. रूद्रपाल गाजीपुर जिले के सैदपुर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में शारीरिक शिक्षक हैं। डॉ. रूद्रपाल ने कहा कि ये मेडल निश्चित रूप से गाजीपुर जिले व बनारस मंडल सहित पूरे प्रदेश के लिए गर्व का पल ले लाया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नमो भारत ऐप के बाबत जिले के कई स्थानों पर हुई बैठक, दी गई जानकारी
खुशखबरी! सिधौना के आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर में शुरू हुआ पंचकर्म से उपचार, जल्द ही पूरे जिले को मिलेगा लाभ >>