औड़िहार में हुए टेम्पो हादसे में घायल मदारी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम, 6 की हालत गम्भीर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार में हुए टेम्पो हादसे में घायल मदारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। चौबेपुर के बहरामपुर निवासी 25 वर्षीय मटंकी पुत्र लाला अपने परिवार के साथ मदारी का काम करता था। वो और उसके परिवार के लोग बलिया में सड़क किनारे नाचकर व मदारी के करतब दिखाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मटंकी अपने 11 साल के बेटे प्रिंस, साढ़े 3 साल के भाई ऋषभ, अपनी मां 45 वर्षीय श्यामा देवी, 6 वर्षीय अभय राज पुत्र जग्गा, 32 वर्षीय नितेश पुत्र कटोरी व नितेश की 30 वर्षीय पत्नी मुनछुन के साथ बलिया से ट्रेन से औड़िहार आया। औड़िहार में ट्रेन से उतरकर वो घर जाने के लिए सभी के साथ टेम्पो में बैठा। टेम्पो के आगे बढ़ने के बाद तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी तो टेम्पो बारिश के चलते कीचड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। एक बच्चे की तो जीभ कट गई। वहीं चालक की कमर टूट गयी। उन्हें फौरन सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से सभी को गम्भीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मटंकी की मौत हो गयी। वो 3 भाइयों में बीच का था। उसके बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। छोटा भाई भी दिव्यांग है। वो पत्नी गुंजा समेत 4 बच्चों को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वो सभी गांव-गांव में सड़कों के किनारे करतब दिखाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेम्पो को कब्जे में ले लिया और थाने लेकर आई।