गाजीपुर के लंका मैदान में 26 दिसंबर को होगा कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग का महासम्मेलन, सफलता के लिए हुई बैठक





देवकली। आगामी 26 दिसंबर को लंका मैदान में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए चिलार गांव में बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष शंभू सिंह कुशवाहा ने कहा कि महासम्मेलन में जातिगत जनगणना कराने व आरक्षण बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। कहा कि पूरे देश में जातिगत जनगणना कराकर जातिगत जनसंख्या के अनुसार उतनी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। कहा कि इसी मांग को लेकर ये आयोजन है। कहा कि भाजपा शासन काल में पिछड़ा वर्ग उपेक्षित है। जातिगत जनगणना कराकर पिछड़े वर्ग को आबादी के अनुसार भागीदारी दी जानी चाहिए। सम्मेलन के पूर्व जिले भर में अभियान चलाकर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की जा रही है। इस मौके पर शमशाद आलम, दिनेश कुमार, महातिम राम, डॉ रामा राम, मोती राम, हैफाज खान, इरफान खान, केशव बिन्द, डॉ शहाबुदीन, एजाज अहमद, विनय जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार में हुए टेम्पो हादसे में घायल मदारी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम, 6 की हालत गम्भीर
सैदपुर के मैरेज हॉल में बाराती के सिर पर गिरा ड्रोन कैमरा, गंभीर रूप से हुआ घायल >>