माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग सूची में शामिल हुए सैदपुर के 3 अपराधियों के नाम, पुलिस ने की छापेमारी





सैदपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस 191 की सूची में सहयोगी बदमाशों के रूप में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सैदपुर के 3 कुख्यात बदमाशों का नाम बढ़ाया गया है। जिसके बाद सैदपुर पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन वो हाथ नहीं लगे। पुलिस ने गैंग में नए सदस्य के रूप में सैदपुर निवासी कुख्यात बदमाश लालजी यादव, उसके पुत्र अजीत यादव व शाहिद को चिह्नित करते हुए तीनों को गैंग की सूची में डालते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों के नाम को डोजियर रजिस्टर में डाला जाएगा। सैदपुर के इन 3 बदमाशों के अलावा मुख्तार अंसारी के ग़ाज़ीपुर निवासी रिश्तेदार मोहम्मद साजिद का नाम भी गैंग में शामिल किया गया है। पुलिस की इस नई लिस्ट का बदमाश लालजी काफी खूंखार है। शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुका लालजी प्रदेश के मशहूर रूंगटा अपहरण व हत्याकांड के साथ ही 2003 में सैदपुर में ही हुए ट्रिपल मर्डर का आरोपी है। उसका बेटा अजीत भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए जरायम की दुनिया में आकर मुख्तार अंसारी गैंग के लिए काम करने लगा। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व सैदपुर कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि चिह्नित किये सभी बदमाशों की जोरों से धर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शहीद अब्दुल हमीद न्यू पीएचसी में लगाया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 105 में मिले मोतियाबिंद के 25 मरीज
डंफर ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को रौंदा, गंभीर हाल में रेफर >>