शहीद अब्दुल हमीद न्यू पीएचसी में लगाया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 105 में मिले मोतियाबिंद के 25 मरीज





दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद न्यू पीएचसी पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिला मुख्यालय से आईं नेत्र सर्जन स्नेहा सिंह व नेत्र परीक्षण अधिकारी मनोज कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों के आंखों की जांच की। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में 105 महिलाएं व पुरूष पहुंचे। वृद्धजनों की संख्या ज्यादा रही। चिकित्सकों ने बताया कि जांच के दौरान मोतियाबिंद के कुल 25 मरीज पाए गए हैं। समाजसेवी अनिकेत चौहान ने बताया कि लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया और जिनकी आंखों में मोतियाबिंद मिला, उनके मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन आगामी 25 दिसंबर को जिला अस्पताल में किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद निःशुल्क भोजन व चश्मा भी दिया जाएगा। इस मौके पर फार्मासिस्ट रामसुरेश चौरसिया, एलटी ललित कुमार, सौम्या गुप्ता, वार्ड ब्वाय अखिलेश, निसार अहमद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर नगर में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा धरना
माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग सूची में शामिल हुए सैदपुर के 3 अपराधियों के नाम, पुलिस ने की छापेमारी >>