विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देवकली ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित हुए कार्यक्रम, लोगों को दिलाया गया योजनाओं का लाभ
देवकली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन देवचंदपुर व शिवसिंहचक में किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी भूपेन्द्र सिंह व एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देवकली ब्लाक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समाज के पिछड़े लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ताकि वो यहां आकर अपना पंजीकरण कराएं और योजनाओं का लाभ ले सकें। इस दौरान शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवास, पेंशन, विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना आदि का स्टाल लगाकर लोगों का पंजीकरण किया गया। इसके पश्चात एडीओ पंचायत ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधान अर्चना यादव, प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, सचिव वीरेंद्र यादव, विकास यादव, अजीत गोंड, मनोज चौबे, सोनू यादव, वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, हरिहर पाण्डेय, राजमल सोनकर आदि रहे। अध्यक्षता हरिहर पाण्डेय ने किया।