संस्कृत चयन परीक्षा में तीसरा स्थान पाकर सिधौना के नीलेश ने रोशन किया जिले का नाम





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना निवासी नीलेश ने जनपद का नाम रोशन किया है। उन्हें संस्कृत शिक्षक चयन परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। नीलेश सिधौना निवासी ईश्वर चंद्र मिश्र के पुत्र हैं। इस परीक्षा में तीसरा स्थान पाने के बाद वो महाराष्ट्र के मुंबई में स्नातक शिक्षक के पद पर चुने गए हैं। नीलेश की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल से हुई और स्नातक व परास्नातक उन्होंने वाराणसी के बीएचयू से किया। वर्तमान में वो केंद्रीय संस्कृत विवि से संस्कृत साहित्य में पीएचडी कर रहे हैं। इस परीक्षा में सिर्फ 120 लोग ही चयनित हुए हैं, जिसमें नीलेश को तीसरा स्थान मिला है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी के दिन दुकान का टीनशेड काटकर लाखों कीमत के ऑटो पार्ट्स व नकदी चोरी, कासिमबाद कोतवाली से कुछ कदम दूर हुई घटना
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देवकली ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित हुए कार्यक्रम, लोगों को दिलाया गया योजनाओं का लाभ >>