कार्तिक पूर्णिमा पर एसपी ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर चेक किया लाउड स्पीकर





ग़ाज़ीपुर। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में भक्तों ने विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई। स्नान और दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। एसपी ओमवीर सिंह द्वारा पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके अलावा सुबह 5 से 7 बजे तक विशेष अभियान के तहत एसपी ने क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों को चेक करते हुए मानक के अनुरूप ही साउंड बजाने को कहा। कहा कि इससे अधिक आवाज में बजाने पर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीसी कैडेट्स ने की सार्वजनिक स्थलों की सफाई, लोगों को किया जागरूक
गाजीपुर में सड़क पर उतरे ‘यमराज’, ऐसे लोगों को गदा से पीटकर दी चेतावनी >>