एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीसी कैडेट्स ने की सार्वजनिक स्थलों की सफाई, लोगों को किया जागरूक





सादात। एनसीसी के 75वीं वर्षगांठ पर नगर स्थित श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कालेज (समता) के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर जनजागरण और साफ सफाई का कार्य किया। विद्यालय से शुरू होकर सादात रेलवे स्टेशन, महावीर मंदिर पहुंचकर कैडेटों ने साफ सफाई का कार्य किया। स्टेशन रोड होते हुए दक्षिणी रेलवे क्रासिंग व पोखरे पर शिव मंदिर होते हुए पुनः कालेज लौटे। कैप्टन सर्वेश यादव ने एनसीसी के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कैडेटों को एनसीसी के लाभ संबंधी बुकलेट प्रदान किया। प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव ने अनुशासन का महत्व बताते हुए कैडेटों को एनसीसी के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि एनसीसी अपने कैडेटों को समय की महत्ता के साथ ही अनुशासित जीवन यापन की सीख देता है। इस दौरान शिक्षकों संग समस्त कैडेट मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामपुर मांझा के मुख्य मार्ग पर लंबे अरसे से है जल निगम की पाइप में लीकेज, दूभर हुआ लोगों का आवागमन
कार्तिक पूर्णिमा पर एसपी ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर चेक किया लाउड स्पीकर >>