गाजीपुर में सड़क पर उतरे ‘यमराज’, ऐसे लोगों को गदा से पीटकर दी चेतावनी
ग़ाज़ीपुर। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के तहत नगर की सड़कों पर असुरक्षित ढंग से वाहन चलाने वाले चालकों के लिए खुद ‘यमराज’ को उतरकर यातायात का पाठ पढ़ाना पड़ा। लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए यमराज का रूप लेकर एक व्यक्ति पहुंचा और उसने लोगों को समझाना शुरू किया। इस दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी बिठाकर चलने वाले बाइक व बिना सीट बेल्ट के, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों, बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी मोड़ने वालों आदि वाहन चालकों को रोका। इसके बाद सजा के रूप में उन्हें गदे से से सांकेतिक रूप से पीटते हुए उन्हें समझाया और कहा कि नियमों की छोटी सी अनदेखी करके हम अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं, घर पर हमारा इंतजार करने वालों को भी बेसहारा छोड़ने का पूरा इंतजाम कर देते हैं। उन्होंने अपील किया कि बाइक पर हेलमेट लगाकर व अधिक से अधिक दो सवारी ही चलें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, सीट बेल्ट लगाएं, इंडिकेटर देकर ही गाड़ी को मोड़ें। यमराज नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। वहीं हेलमेट लगाकर चलने वालों को प्रोत्साहित करने वालों को क्षेत्राधिकारी द्वारा गुलाब का फूल देकर उत्साहवर्धन किया गया और बाकियों को उनसे सीखने की अपील की गई। इस मौके पर यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी आदि रहे।