मजार पर सांसद निधि से लगी टंकी एक साल के अंदर फटी, पेयजल की हो रही समस्या





नंदगंज। क्षेत्र के धरवां स्थित फकीर सोहराब के मजार पर सांसद निधि से लगी सोलर एनर्जी टंकी मात्र एक वर्ष में फट गयी। इससे मजार पर आने वाले जायरीनों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मजार प्रबंधक ने बताया कि सांसद अफजाल अंसारी के प्रस्ताव पर यूपी जल निगम ने आरके इंजीनियर्स सेल्स लिमिटेड लखनऊ द्वारा इस सोलर टंकी का निर्माण किया था। टंकी बहुत ही घटिया किस्म की लगायी गयी थी, जिससे साल भर भी नहीं हुआ और टंकी फट गयी। उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि घटिया निर्माण कार्य की जांच कराकर उत्तरदायी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि नयी टंकी लग सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 31 जुलाई को मंडलीय सम्मेलन कराएगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा
अशुद्ध खानपान के चलते तरक्की के बावजूद दुःखी हैं लोग, शाकाहार से खत्म होता है विकार - पंकज महाराज >>