गंगा घाट पर मिला 8 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू करने में वनकर्मियों के पसीने छूटे
सैदपुर। नगर के वार्ड 9 स्थित महावीर घाट पर करीब 8 फीट लंबा अजगर निकलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वनकर्मियों को सूचना देने पर वो पहुंचे और काफी देर के मशक्कत के बाद उसे पकड़कर ले गए। सोमवार की दोपहर में रंगमहल घाट पर एक अजगर दिखा, कुछ ही देर बाद वो तैरते हुए महावीर घाट तक पहुंच गया, जहां मछुआरों ने उसे निकाला तो वो फिर पानी में चला गया। इस बीच सूचना पाकर वन विभाग के दो कर्मी पहुंचे और उसे पकड़कर काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। अजगर करीब 8 फीट लंबा व करीब 20 से 25 किग्रा भारी था। उसे रेस्क्यू कर किसी तरह से उसे बोरे में बंद किया और फिर उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। इधर अजगर को देखने के लिए भीड़ लग गई थी। वहीं क्षेत्र में हड़कंप भी मच गया था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज