15 जनवरी को जीबी इंटरनेशनल स्कूल में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, स्कूल के साथ बाहरी बच्चों को भी लगेगा टीका
सैदपुर। कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका किशोरों की है। ऐसे में सरकार द्वारा 1 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों का वैक्सीनेशन करने की घोषणा करने के साथ ही जल्द से जल्द सभी को टीके से आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण तो किया ही जा रहा है, स्वास्थ्य टीमें अब स्कूलों में जाकर भी उनका टीकाकरण कर रही हैं। इसी क्रम में आगामी 15 जनवरी को सैदपुर के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से स्कूल परिसर में करीब 170 से 200 बच्चों को टीका लगाया जाएगा, ताकि वो कोरोना संक्रमण के कहर से सुरक्षित रह सकें। बताया कि स्कूल परिसर में वैक्सीनेशन किया जाएगा लेकिन आस पास के ग्रामीण बच्चों की सुविधा देखते हुए ये शिविर बाहरी बच्चों के लिए भी है। बताया कि यहां पर स्कूल के बच्चों के अलावा अन्य बच्चे भी टीका लगवा सकते हैं। हालांकि उन्हें आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर आनी होगी। विद्यालय में पंजीकरण कराकर उन्हें टोकन लेना होगा। इसके लिए उन्होंने स्कूल की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 7084470806 भी जारी किया है। इधर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि हमारी टीमें लगातार वैक्सीनेशन कर रही हैं। बताया कि 15 जनवरी को जीबी इंटरनेशनल स्कूल में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।