तो क्या ‘इश्क’ में हुई थी बीयर सेल्समैन की हत्या? मृतक के घायल साथी का सामने आ रहा प्रेम प्रसंग का मामला, 3 बहनों की सूनी हुई राखी की थाली





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के बहरियाबाद-सादात मार्ग पर हरतरा गांव स्थित झंगिया जाने वाले त्रिमुहानी पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात में बाइक से वापस घर जा रहे बीयर दुकान के दो सेल्समैनो को गोली मार दी। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे का गंभीर हाल में ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार चल रहा है। सूचना पर कई थानों की फ़ोर्स पहुंच गई। अगले दिन बुधवार की सुबह एसपी ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। बताया कि मृतक की मां होशीला देवी की तहरीर पर एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीमें लगा दी गई है। जल्द ही नामजद भुड़कुड़ा के मोलनापुर निवासी आरोपित मनोहर यादव पुलिस की गिरफ्त में होगा। थाना क्षेत्र के हरतरा झंगिया गांव निवासी सर्वेश यादव (26) पुत्र स्व. राजेंद्र यादव व हरतरा निवासी दीपक यादव (27) पुत्र पप्पू यादव रोज की तरह सादात स्थित बीयर की दुकान बंद कर बाइक से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह दोनों हरतरा गांव से झंगिया जाने के लिए मुड़े ही थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने बाइक चला रहे दीपक यादव की दाईं बांह व पीछे बैठे सर्वेश यादव के पेट में गोली मार दी। जिससे दोनों लहूलुहान हो गिर पड़े। घटना के बाद हमलावर फरार हो गये। घायल दीपक की चीख-पुकार पर पास स्थित शैलेश इंटर कालेज हरतरा के प्रबंधक शैलेश यादव व प्रधानाचार्य राजू यादव मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर तत्काल बहरियाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा व परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर ले गयें। जहाँ चिकित्सकों ने दोनों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां के चिकित्सकों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। मामला प्रेम प्रपंच का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल दीपक का बहरियाबाद निवासिनी विवाहिता संग किसी तरह का चक्कर है। उसका मायका जखनियां क्षेत्र में है। उक्त प्रेम प्रसंग का परिजन भी विरोध कर रहे थे।

बहरियाबाद। मृतक सर्वेश व घायल दीपक दोनों दोस्त थे। घायल दीपक ने उसे अपने सहयोगी के रूप में सादात स्थित बीयर की दुकान पर रखा था। मृतक 3 बहनों का इकलौता भाई था। उससे छोटी तीन बहनों में दो अंजू व बेबी की शादी हो चुकी है। जबकि सबसे छोटी कविता अभी पढ़ रही है। पिता राजेन्द्र यादव की लगभग 18 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। तीनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घायल दीपक पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर है। पिता पप्पू यादव आटो चलाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवक समूह के संरक्षक बने प्रभुनाथ, उमेश अध्यक्ष
ठगी का नया तरीका, दूर का रिश्तेदार बनकर दुकानदार के सामने ‘भईया-भाभी’ को लगा दिया चूना, जेल जाने से बाल-बाल बचे >>