जमानत पर बाहर पेशेवर हत्यारा गिरफ्तार, पट्टीदार महिला की भी की थी पीट-पीटकर हत्या
खानपुर। बीते दिनों महिला की पीट-पीटकर हत्या करने वाले जमानत पर बाहर चल रहे पेशेवर हत्यारे को आखिरकार खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। बीते रविवार को क्षेत्र के उमरी नईकोट में अपने घर के बाहर बागवानी कर रही श्यामकुमारी 50 की पेशेवर हत्यारे मनोज यादव पुत्र स्व. लालबचन यादव ने आकाश व अन्य साथी के साथ लाठी डंडों से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी कि उक्त महिला जिस जमीन पर बागवानी कर रही थी, उस पर आरोपी मनोज की नजर थी और वो उसे कब्जा करना चाहता था। श्यामकुमारी उसके पट्टीदारी की थी। इसके अलावा उसके बचाने आए उसके पति लालता, उसके पुत्र व उसकी बड़ी बहू को भी मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में श्यामकुमारी की हत्या के बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जीजान से जुट गई थी। क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व सैदपुर में हुए सुमित हत्याकांड में भी मनोज शामिल था और अभी जमानत पर बाहर आया था। इस बीच इस घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी, इस बीच बुधवार को थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि आरोपी सिधौना बस स्टैंड से फरार होने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा और थाने लाकर अगले दिन जेल भेज दिया। टीम में एसओ के अलावा एसआई प्रमोद सिंह, कृष्णानंद यादव, नज्मुद्दीन सिद्दिकी, अनूप यादव, कां. कुंजबिहारी, आकाश सिंह, राहुल तिवारी व मकां नेहा पांडेय रहे।