सैदपुर की सड़कों पर फैला खतरनाक सांडों का आतंक, आए दिन लोगों पर कर रहे जानलेवा हमला





सैदपुर। नगर में इन दिनों सड़क पर खतरनाक सांडों का कब्जा हो गया है और इस दिशा में प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही या किसी तरह का कदम नहीं उठाया जा रहा है। बीते एक सप्ताह में दो घटनाओं में महिला समेत युवक घायल हो गए। जिसमें महिला का अब तक उपचार चल रहा है। पहली घटना नगर के वार्ड 8 निवासिनी अधेड़ महिला दुर्गा देवी संग हुई। दुर्गा किसी काम से पुल के पास जा रही थीं। तभी सांड ने अचानक उन्हें आकर टक्कर मार दी। संयोग अच्छा था कि सांड के सींग नहीं थे, वरना जान भी जा सकती थी। घटना के बाद से ही दुर्गा का उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी घटना मंगलवार की देरशाम मां काली मंदिर के पास हुई। मंदिर के पुजारी सूर्यकांत मिश्र के पुत्र दीपक मिश्र 23 मंदिर के पास खड़े थे, तभी तेज सींग वाला सांड आया और अचानक सींग से उन्हें उठाकर पटक दिया। जिसमें दीपक किसी तरह से जान बचाकर भागे। इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। नगर की अधिकांश सड़कों पर सांडों का ही कब्जा रहता है। गंगा पुल पर तो बीचो-बीच सड़क पर ये सांड रास्ते में बैठे रहते हैं। यही हाल सब्जी मंडी में है। लेकिन उन्हें अगर कोई हटाने या हांकने जाता है ये तो उन पर ही हमला बोल देते हैं। कई घटनाओं के बावजूद वन कर्मी इस दिशा में किसी तरह का कोई कदम नहीं उठा रहे। नगरवासियों ने सांडों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या टल जाएगी यूपी बोर्ड परीक्षा? डिप्टी सीएम ने बतौर शिक्षा मंत्री कह दी ये बड़ी बात
जमानत पर बाहर पेशेवर हत्यारा गिरफ्तार, पट्टीदार महिला की भी की थी पीट-पीटकर हत्या >>