आखिर मौत ने हरा ही दिया आनंद को, दोनों किडनियां हो गई थी फेल, दिलासा देने पहुंचे नितेश सिंह भोनू





सैदपुर। थानाक्षेत्र के सिकंदरा निवासी किडनी बीमारी से पीड़ित आनंद यादव आखिरकार जिंदगी की लड़ाई हार गया और गुरूवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। उसके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों समेत उसके मित्रों व उसके इलाज के लिए कड़ी दोपहर में कई महीनों तक क्षेत्र में घूम घूमकर चंदा जुटाने वाले युवकों में जैसे हताशा की लहर दौड़ गई। सिकंदरा निवासी आनंद यादव पुत्र शिवकरन यादव बीते काफी समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था। जांच कराने पर पता चला कि उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। जिसके बाद किडनी प्रत्यारोपण की बात चिकित्सकों ने कहीं। जिसके बाद राहुल की मां उर्मिला यादव अपने बेटे को अपनी एक किडनी देने को तैयार हो गईं। लेकिन इसमें लगने वाले लाखों रूपए का इंतजाम करने में परिजन सक्षम नहीं थे जिसके बाद सपा नेता नितेश सिंह भोनू के निजी सहयोग व सपा नेता राहुल यादव के नेतृत्व में युवाओं ने चंदा जुटाने का बीड़ा उठाया और मई जून की तपती दोपहरी में घर घर, दुकान दुकान जाकर उन्होंने लाखों रूपए जुटाकर इलाज के लिए उसे दिए। कुछ ही दिनों में लखनऊ के पीजीआई में उसका किडनी प्रत्यर्पण होना था लेकिन उसके पूर्व ही मौत ने उसे मात दे दी और गुरूवार की सुबह में उसने दम तोड़ दिया। दो बहन व चार भाई में तीसरे नंबर के आनंद की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं उसके मित्रों व शुभचिंतकों में निराशा की लहर दौड़ गई। सूचना पर पहुंचे युवा सपा नेता नितेश सिंह भोनू ने परिजनों को ढाढस बंधाया। उसका अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीबी इंटरनेशनल ने शुरू किया 4 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट, रेलराज्य मंत्री व एमएलसी देंगे बच्चों को प्राइज
केक काटकर मनाया सपा संस्थापक का जन्मदिन >>